
चेन्नई ने चौथी बार जीता आईपीएल ख़िताब – कोलकाता को 27 रन से हराकर जीता खिताब, देखिये फाइनल मैच में बने कौन कौन से रिकॉर्ड
आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में Chennai super kings ने कोलकाता knight Riders को हराकर चौथी बार आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा कर लिया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नितृत्व में सीएसके ने 4 बार इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का title अपने नाम किया है। एमएस धोनी का यह 300वा टी20 मैच था। धोनी के पास वनडे (ODI), T20 और आईपीएल को मिलाके अब कुल 7 खिताब हो चुके है।
दुंबई में हुए आईपीएल का फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 192 रनो का स्कोर खड़ा किया। इसमें फाफ डु प्लेसिस ने ८६ रनो की बेहतरीन पारी खेली और टीम अच्छी शुरुआत दी। जवाब में कोलकाता के लिए ओपनर जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी और वेंकटेश अय्यर (50) और शुभमन गिल (51) ने पहले विकेट के लिए 96 रन बनाये। लेकिंग पहले अय्यर और बाद में शुभम गिल के आउट होते ही पूरी लड़खड़ा गई और २० ओवरों में 165 रन ही बना पाई। आईपीएल 2021 CSK vs KKR Final Match में कुछ अनइखे रिकॉर्ड भी बने।
Faf du Plessi and Rituraj Gaikwad ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर फाफ डु प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चेन्नई को तेज शुरुआत दिलाई। इस मैच में दोनों बल्लेबाजों ने साझेदारी का अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। आईपीएल के इस सीजन के बिच सबसे जयादा 756 रनो को सजगेदारी हुई। यह आईपीएल इतिहास में एक सीजन में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। आईपीएल 2016 में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने 939 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद आईपीएल 2019 में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो ने 791 रनों की साझेदारी की थी.
धोनी का बतौर कप्तान यह 300वां टी20 मैच
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल 2021 के फाइनल में एक और इतिहास रच दिया। बतौर कप्तान धोनी का यह 300वा मैच था। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. धोनी के अलावा वेस्टइंडीज के डैरेन सैमी 200 से ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.
गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप की अपने नाम
रुतुराज गायकवाड़ ने फाइनल मैच में 32 रन बनाए. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया. गायकवाड़ ने इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम के लिए सबसे अहम खिलाड़ी साबित हुए |
IPL Winners List from 2008 to 2021- CSK win IPL 2021 Final
Here you can see list of IPL winners in the table which includes winner, runner-up, venue, number of teams participated, player of the match and Player of the series.
Mumbai Indians- 2013, 2015, 2017, 2019, 2020
Chennai Super Kings- 2010, 2011, 2018 & 2021
Deccan Chargers/Sunriseres Hyderabad- 2009 & 2016
Kelakata Knight Riders- 2012 2014
Rajasthan Royals- 2008
Year | IPL Winners |
2008 | Rajasthan Royals |
2009 | Deccan Chargers |
2010 | Chennai Super Kings |
2011 | Chennai Super Kings |
2012 | Kolkata Knight Riders |
2013 | Mumbai Indians |
2014 | Kolkata Knight Riders |
2015 | Mumbai Indians |
2016 | Sunrisers Hyderabad |
2017 | Mumbai Indians |
2018 | Chennai Super Kings |
2019 | Mumbai Indians |
2020 | Mumbai Indians |
2021 | Chennai Super Kings |