
Ind vs NZ 1st Test 2021 Green Park Kanpur – पहले टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट फैंस ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
भारत – न्यूजीलैंड के बीच अभी दो टेस्ट मैच सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। साल २०१६ के बाद पहली बार कानपूर में टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
न्यूजीलैंड टीम भारतीय दौरे पर 3 T20I और 2 टेस्ट मैच खेलने आई है। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ T20I सीरीज 3-0 से गवां दी है। अब पहला टेस्ट 25 – 29 नवंबर तक कानपूर में हो रहा है। वही दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होगा।
भारत-न्यूजीलैंड कानपुर टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट फैंस ने लगाए ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे
भारत की पारी को शुरू हुए करीब 1 घंटा हो चूका है। फैंस ने इस दौरान टीम इंडिया के उत्साह को स्लोगन्स के जरिये बढ़ने की कोशिश की। दर्शको ने नारा लगते हुए कहा, जीतेगा भाई जीतेगा, भारत जीतेगा।
इसके बाद क्रिकेट फैंस ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। कुछ दर्शकों ने उनका साथ देते हुए मुर्दाबाद मुर्दाबाद कहा। इसके बाद क्रिकेट फैंस ने भारत माता की जय और वंद मातरम कह कर अपनी देश भक्ति दिखाई। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के चलते पिछले कई सालों से दोनों टीमों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है।
Ind vs NZ 1st Test Match Highlights
भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनते हुए 82 Runs पर अपने दो विकेट भी गवां दिए है। पहला विकेट Mayank Agrawal 13 (28) के रूप में गिरा। वही दूसरा विकेट 82 के स्कोर पर शुभम गिल का गिरा। ओपनर शुभम ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड को काइल जेमीसन ने दिलाई पहली सफलता
कानपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया का पारी का आगाज करने मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल आए। इऩ दोनों खिलाड़ियों को काइल जेमीसन और टिम साउदी की स्विंग गेंदबाजी के आगे काफी संघर्ष करना पड़ा। काइल जेमीसन ने मयंक अग्रवाल (13) और शुभमन गिल (52) के दो महत्वपूर्ण विकेट लिए।