
India-New Zealand T20 Series- Sanju Samson के साथ हुई नाइंसाफी, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ #justiceforsanjusamson ट्रेंड
टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 17 नवंबर से 3 मैचों की T20 Series खेली जानी है। मंगलवार को BCCI ने टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इसके तुरंत बाद ही संजू सेमसन (Sanju Samson) ने एक तस्वीर भी ट्वीट की जिसको लेके फैन्स ने सोशल मिडिया पर संजू सैमसन के लिए इंसाफ मांग रहे है। दरअसल संजू के इस फोटो को ट्वीट करने का मकसद कुछ और होगा परन्तु क्रिकेट प्रशंसक इसे संजू के team India T20 Squad में चयन ना होने पर नाइंसाफी के तौर पर देख रहे है।
बीसीसीआई की ओर से India team Squad for T20 Series के एलान के बाद फैंस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के नाम की गैरमौजूदगी से निराश दिखे। न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और इशान किशन (Ishan Kishan) को विकेटकीपर पर तौर पर चुना गया है।
ओर बोर्ड ने संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखाया। फैन्स का कहना है कि जिस तरह Rishabh Pant ओर Ishan Kishan को Comeback करवाता है वैसा समर्थन संजू सैमसन को नहीं देता।
BCCI और सेलेक्टर्स पर लगाए भेदभाव के आरोप, शुरू हुआ ट्रेंड
फैन्स ने सोशल मिडिया पर संजू सैमसन के समर्थन में “संजू सैमसन के लिए इंसाफ” (#justiceforsanjusamson) लिखकर BCCI और सेलेक्टर्स पर आरोप लगाए। फैन्स ने BCCI के फैसले पर सवाल उठाया कि वह सैमसन जैसे बल्लेबाज को टीम में जगह ना देकर उनके साथ नाइंसाफी कि है। उनको टी20 वर्ल्ड कप में भी मौका नहीं दिया जबकि वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं।
Kumar Sangakara could recognize but when will BCCI recognize Sanju Samson 💔 #JusticeForSanjuSamson pic.twitter.com/aqv2iHU6Dc
— Just Butter (@JustButter07) November 9, 2021
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 Series के लिए सिलेक्शन ना होने पर ट्वीट कि ये फोटो
२७ साल के संजू सैमसन ने अभी तक इंडिया के लिए एक वनडे ओर 10 टी-20 मैच खेले है। उन्होंने First Class मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है ओर 55 मैच में 3162 रन बनाये है। हल ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी संजू दो अर्धशतक जड़ चुके है। जबकि एक 45 रनो कि नाबाद पारी खेली थी। बोर्ड ने India-New Zealand T20 सीरीज के लिए दो विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन किया है। इस्नमेँ ऋषभ पंत ओर ईशान किशन शामिल है। हालाँकि, संजू सैमसन के साथ दिक्कत ये भी रही है कि वह किसी बड़े टूर्नामेंट में एक या दो बड़े स्कोर के अलावा लगातार अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पते है।
सोशल मीडिया पर चला #justiceforsanjusamson ट्रेंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में मौका ना मिलने पर संजू सैमसन के फैन्स काफी नाराज है ओर उन्होंने BCCI ओर Selectors के खिलाफ सोशल मीडिया पर #justiceforsanjusamson किया। कई लोग उनके आंकड़ों को शेयर कर रहे है तो कई उनकी फील्डिंग कि तारीफ कर रहे है। सैमसन विकेटकीपर के साथ-साथ अच्छे फील्डर भी है। बुधवार सुबह उन्होंने बिना किसी कैप्सन के शानदार कैच लेते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कि।
So as usual Sanju is dropped🙂 Man literally had his best IPL season🥲
Sanju started playing IPL at the age of 18 also won the emerging player award. He is now 26!
If groomed earlier he could hv been our no4.
Don’t want him to be a wasted talent🥺#JusticeForSanjuSamson pic.twitter.com/eRi3Vuvsll— RO45 ☀️ (@Maanvi_264) November 9, 2021
द्रविड़ को विरासत में मिली है शानदार टीम, Ravi Shastri
India Squad for Ind vs NZ T20 Series –
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
So as usual Sanju is dropped🙂 Man literally had his best IPL season🥲
Sanju started playing IPL at the age of 18 also won the emerging player award. He is now 26!
If groomed earlier he could hv been our no4.
Don’t want him to be a wasted talent🥺#JusticeForSanjuSamson pic.twitter.com/eRi3Vuvsll— RO45 ☀️ (@Maanvi_264) November 9, 2021