
क्या IPL 2022 में CSK का हिस्सा नहीं होंगे एमएस धोनी? MS Dhoni अगले साल के आईपीएल में सीएसके के लिए खेलना जारी रखेंगे: रिपोर्ट
पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान अगले साल भी IPL खेलते नजर आएंगे। चेन्नई सुपर किंग्स को 3 बार विजेता बनाने वाले सबसे सफल कप्तान MS Dhoni ने कहा की वे अगले साल चेन्नई के मैदान पर आईपीएल से विदाई लेंगे। इसका साफ मतलब है कि मिस्टर धोनी आईपीएल का अगला सीजन भी सीएसके के लिए खेलते नजर आएंगे। एमएस धोनी ने 6 अक्टूबर को कहा कि उनके प्रशंसक उन्हें अगल साल चेन्नई में ‘विदाई खेल’ खेलते हुए देख सकते है। उन्होंने या साफ कर दिया कि वो IPL 2022 में Chennai super kings टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
महेंद्र सिंह धोनी का ऐलान- “चेन्नई के मैदान पर लूंगा आईपीएल से विदाई”
ऐसे सीएसके कप्तान धोनी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में टॉस के बाद जो बयान दिया है, उसने कई कई तरह के सवाल खड़े कर दिए है। पंजाब के खिलाफ आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में टॉस के बाद चेन्नई किंग्स के कप्तान एम एस धोनी से पूछा गया कि वह अगले सीजन भी इसी फ्रैंचाइज़ी में रहेंगे तो धोनी ने अगले सत्र से 10 टीमों के होने का जिक्र करते हुए कहा “देखिये, आप मुझे अगले साल पीले रंग की जर्सी में देख सकते हैं. लेकिन मैं सीएसके के लिए खेलूंगा या नहीं? इस सवाल पर कई अनिश्चिततायें हैं. जिसका बहुत सरल कारण है कि टूर्नामेंट में दो नई टीमें आ रही हैं.”
MS Dhoni IPL Career
ऐसे महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल का सफर काफी सफल रहा। एम एस धोनी कि कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 बार आईपीएल का ख़िताब (Winner) जीता है। और 5 बार उपविजेता (Runner UP) रही है। ऐसे धोनी 2017 में पुणे वाइरस कि कप्तानी करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक लेके गए है। आईपीएल के सभी सीजन में सबसे ज्यादा बार मुंबई इंडियंस (5 बार विजेता) रही है।
See IPL 2021 Qualifier 1 Match Review
इस सप्ताह इंडिया सीमेंट्स के75वे वर्ष के जश्न के मौकेपर धोनी ने साफ संकेत दिए थे कि वह अगले सत्र में सीएसके लिए खेलते नजर आयेंगे. हालांकि अगर टीम के सूत्रों का भरोसा किया जाए तो सीएसके अपने तीन खिलाड़ियों (एमएस धोनी, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़) को बरकरार रखना चाहती है।