
T20 World Cup 2021 – BCCI Selected Indian Cricket Team 15 Member Squad
बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का चयन कर दिया है, आर अश्विन और वरुण चक्रवर्ती को मिली टीम में जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को टी 20 विश्व कप 2021 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम को लेके नै बात ऑफ स्पिनर आर अश्विन है, जो काफी समय के बाद सफेद गेंद की तरफ लौट आए। वही शिखर धवन और चहल को टी 20 विश्वकप टीम से बाहर कर दिया है।
T20 World Cup के लिए भारतीय 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन आश्विन, अक्सर पटेल, वरुण चक्रवर्थी, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को Team India T20 World Cup 2021 के लिए चुना गया है।
स्टैंडबाई प्लेयर के तोर पर श्रेयस ईयर, शार्दुल ठाकुर एवं दीपक चाहर को रखा गया है
बीसीसीआई की और से चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम पर फैसला कर लिया है। चयनकर्ता T20 World Cup 2021 को लेके कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से मिल चुके है। उनके इनपुट के बाद ही उक्त अधिकारियो ने इस बात की पुष्टि की है कि India T20 World Cup Team कि घोषणा सोमवार शाम या मंगलवार की सुबह की जाएगी।
इससे पहले भी ये कयास लगाए जा रहे थे कि आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय टीम का एलान चौथे टेस्ट के बाद होगा। सूत्रों के चयन समिति ने चौथे टेस्ट (English vs India) मैच से पहले एक वर्चुअल चर्चा कि थी और उस बैठक के दौरान टीम का फैसला किया गया था। सूत्र ने कहा कि भारत के पास पहले से ही एक निर्धारित टी-20 टीम है और चर्चा केवल कुछ खिलाड़ियों को लेकर थी। गौरतलब है कि आईसीसी ने सभी टीमों को 10 सितम्बर तक पाना स्कवॉड घोषित करने के लिए कहा है।
आईसीसी सिर्फ 15 खिलाड़ियों का खर्चा उठाएगी और अन्य खिलाड़ियों का खर्चा उक्त बोर्ड को उठाना होगा। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए बीसीसीआई 20 सदस्यीय दल का ऐलान कर सकती है। इनमें पांच खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर शामिल किया जा सकता है।
ICC T20 world Cup 2021 का कार्यक्रम जारी होगया है। ICC Men’s T20 World Cup जोकि united Arab Amirates और Oman में होगा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। टी-20 world Cup 2021 tournament 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक होगा। इसके लिए आईसीसी ने सभी क्रिकेट बोर्ड्स को अपनी टीम एवं squad का चयन करने के निर्देश दे दिए है।
खेले और जीते ऑनलाइन प्राइस (लाखों में)