
साल 2007 से शुरू दुर्भाग्यपूर्ण सिलसिला T20 World Cup 2021 में भी रहा जारी
14 नवंबर 2021 को हुए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीता के साथ ही T20 वर्ल्ड कप 2021 खत्म हो गया है। अब बार वर्ल्ड चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया टीम जिसके नाम अब कुल 8 ICC ट्रॉफी हो गई। पहली बार इस फॉर्मेट का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया और जबकि डेविड वार्नर प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रहे। फाइनल मैच में डेविड वार्नर और मार्श का बल्ला खूब चला।
हालाँकि इस टूर्नामेंट में Highest Run Scorer पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रहे। टी20 विश्वकप टूर्नामेंट में बाबर ने सबसे ज्यादा (303) runs बनाये लेकिन फिर भी उनकी टीम सेमी-फ़ाइनल से आगे नहीं जा पाई। इनके इस रिकॉर्ड के साथ ही 2007 से चला आ रहा दुर्भाग्यपूर्ण सिलसिला जारी रहा है। आपको बता दे कि 2007 से अब तक टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला प्लेयर अपनी टीम को वर्ल्ड कप नहीं जीता पाया है।
T20 वर्ल्ड कप 2021 में भी जारी रहा साल 2007 में शुरू हुआ ये दुर्भाग्यपूर्ण सिलसिला!
इस Twenty20 क्रिकेट फॉर्मेट के पहले एडिशन में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन ने भी अधिक रन बनाये थे। उन्होंने 2007 T20 वर्ल्ड कप में 265 रन बनाये फिर भी चैंपियन बना भारत। इस बार (2021) में पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन टीम सेमी फ़ाइनल में हार गई। कप्तान बाबर आज़म के सबसे अधिक रन बनाने पर भी वो अपनी टीम को खिताब नहीं दिला सके।
Most Wickets in T20 World Cup 2021
2009 T20 world Cup
इस फॉर्मेट के दूसरे एडिशन यानी 2009 में भी ऐसा ही हुआ। श्रीलंका के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने सबसे ज्यादा रन (317) बनाये थे, लेकिन चैंपियन बानी पाकिस्तान टीम। वही वर्ल्ड कप 2010 में श्रीलंका के ही महेला जयवर्धने 302 रन बनाकर सबसे ज्यादा Runs बनाने वाले खिलाडी बने, जबकि 2010 का किताब जीता इंग्लैंड टीम ने।
T20 वर्ल्ड कप 2012
T20 क्रिकेट फॉर्मेट के 2012 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन ने अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया था । पुरे टूर्नामेंट में वॉटसन ने २४९ बनाकर लीग में सबसे शीर्ष पर रहे जबकि खिताब गया वेस्टइंडीज के खाते में।
साल 2014 में विराट कोहली बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी
T20 world Cup 2014 में सबसे ज्यादा बनाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली थे। विराट ने इस एडिशन में ३१९ रन बनाये थे। लेकिन इस बार भी ख़िताब गया श्रीलंका टीम के खाते में।
2016 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के तमीम इकबाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. तमीम ने 295 रन बनाए थे. और खिताब जीता एक बार फिर से वेस्ट इंडीज़ ने ।
Top Run Scorers in Each T20 World Cup
2007 – Hayden (265)
2009 – Dilshan (317)
2010 – Jayawardene (302)
2012 – Watson (249)
2014 – Kohli (319)
2016 – Tamim Iqbal (295)
2021 – Babar Azam (303)